Posts

Showing posts from June, 2020

VIVIDHA : विविधा 2020 : 20 जून-20 जुलाई 2020 : 20 June - 20 July 2020 on Facebook Page of Kala Mandali

Image
प्रेस विज्ञप्ति /12 जून 2020 कला मंडली दिल्ली की एक सक्रिय संस्था है जो प्रदर्श कलाओं में नियमित रूप से नए रचनात्मक प्रयोग को मंच पर प्रस्तुत करती है और देश की विविध सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों के समारोह “विविधा” का आयोजन करती है जिसमें कई राज्यों के कलाकार और मंडलियां शामिल होती हैं ।  भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से चलने वाले कला मंडली के कार्यक्रम को वर्तमान कोविड-19 की महामारी के कारण किसी हॉल में ना कर पाने की स्थिति में लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक पर करने निर्णय लिया गया।  भारत की विविध सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों का उत्सव “विविधा” को 20 जून से 20 जुलाई, 2020 ( Monday   Friday : 7 PM) / Saturday & Sunday ; 4 PM & 5.30 PM. ) तक कला मंडली के  फेसबुक पेज पर लाइव आयोजित किया जा रहा है. https://www.facebook.com//kalamandali/ के लिंक के ज़रिये इस कार्यक्रम को देखा जा सकता है। इसमें कनाडा, नीदरलैंड, टर्की और इटली के कलाकार भाग ले रहे हैं।  कला मंडली विश्वास करती है कि कलाएं मनुष्य की पशुता को बड़े जतन से लील जाती हैं और विविधत...