Ram Ki Shakti Pooja 2



http://kalamandali.blogspot.com/2017/12/ram-ki-shakti-pooja-stage-experience.html

Great Hindi poet
Suryakant Tripathi Nirala
has written this poem in 1936
with the war background of
famous Indian epic Ramayana.

राम की शक्ति-पूजा
RAM KI SHAKTI-POOJA
(Worship of Shakti by Rama)
Staged:
5 PM, 05 December 2017
MEGHDOOT I, Sangeet Natak Akademi,
Rabindra Bhawan, Mandi House, Delhi 110001
Poet : Suryakant Tripathi 'Nirala'
Designer-Director : Pratibha Singh

Invincible Rama is getting frustrated as his all powerful war wining efforts are failing. He see that goddess Shakti is protecting Ravana, his worshipper. She is in favour of immorality. On the suggestion of his chieftain to imagine power in original, he prepares himself for the worship of goddess Shakti and Hanuman brings 108 blue lotus as offering to Goddess. Rama starts his worship and near to finish his worship, goddess Shakti appears and hides away one of the Neel Kamal; blue lotus. When Rama finds that the last 108th blue lotus is missing, gets vexed and in the state of despair, his mother’s word flashes in his mind in which she used to call him : Rajeevnayan. Your eyes are blue lotus, my son! Rama decides and takes an arrow to take out one of his eye to offer the 108th blue lotus only then goddess Shakti appears and holds his hand and announces his worship successful. She absorbed in Ram and the war gets its result: Ravana Defeated.

रचना : सूर्यकांत त्रिपाठी निरालाअभिकल्पना एवं निर्देशन : प्रतिभा सिंह


महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ने इस रचना को 1936 में लिखा था। रावण के साथ युद्धरत राम अपने सारे अभिमंत्रित तीरों के निष्फल होने से हताश और खिन्न हैं। उनहोंने देवी शक्ति को रावण के आराधन से प्रसन्न हो कर उसके पक्ष में लड़ते देखा है। राम ऐसा देखकर अपनी जीत को असंभव मान हताश हैं। शक्ति अधर्म के पक्ष में है। सत्ता को गोद में लिए उनके विरुद्ध लड़ रही हैं। राम के विचार जान सेनापति भल्लनाथ उन्हें शक्ति की मौलिक कल्पना करने को प्रेरित करते हैं और आराधन का दृढ़ आराधन से उत्तर देने का सुझाओ देते हैं। राम देवी शक्ति की आराधना 108 नील कमल अर्पित कर करना चाहते है तो हनुमान उन्हें 108 नील कमल ला कर देते हैं। राम आराधना शुरू करते हैं और आराधना के चरम पर पहुँचते हैं तो देवी शक्ति प्रकट हो कर आराधना में लीन राम के आगे से 108वां नील कमाल छुपा देती है। आराधना का अंतिम नील कमाल लेने के लिए राम के बढ़े हाथ उसे नहीं पाते हैं तो राम को अपने सारी आराधना निष्फल लाग्ने लगती है। उसी क्षण उन्हें याद आता है की उनकी माता उन्हें राजीवनयन कहा करती थीं। तुम्हारे दो नील कमल देखूँ राम ! इस स्मृति के कोंधने पर राम अपने एक नेत्र रूपी नील कमल को माता शक्ति को अर्पित करने के लिए निकालने के लिए अपने तीर का फलक लिए तैयार होते हैं कि माता शक्ति उन्हें रोक कर, प्रसन्न हो कर उनमें स्वयं को लीन कर लेती हैं और रावण का विनाश होता है।

Comments

Popular posts from this blog

"विविधा : VIVIDHA" , 2021, 26-27 March , Swami Vivekanand Auditorium, Kathak Kendra, New Delhi