Posts

Showing posts from January, 2020

VIVIDHA 2019 by Kala Mandali

Image
VIVIDHA  (A Festival of Diverse Cultural Expressions) 13-14, 18 & 20 June 2019, Delhi organised by Kala Mandali, Delhi with the support of  Ministry of Culture, Govt. of India कला मंडली , दिल्ली देश की प्रदर्श कला की विविध सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की सम्पदा को भारतीय अस्मिता और रचनात्मकता के आधार के रूप में मानती है और उसे अपने आयोजन की मुख्य धारा में शामिल करती है विविधा 2019 के आयोजन में बाल , किशोर , युवा सभी वर्ग के कलाकारों के लिए सभी वर्ग के दर्शकों के लिए कार्यक्रम सोचा गया गुरुओं , शिष्यों , कलाकारों से संपर्क साधा गया उन्हें सुनिश्चित मानदेय व सुविधा पे मनाया गया कार्यकर्म के आयोजन के लिए धन आदि को जुटाया गया अकेले आयोजन करना संभव नहीं था तो सहयोगी संस्था को खोजा गया लोक कला मंच के साथ साँझ तय हुआ 13-14 जून 2019 लोक कला मंच , दिल्ली 18 जून 2019 को सांस्कृतिक केंद्र , 20 जून 2019 को मयूर विहार में छत आधारित पर तकनीकी सुविधाओं से सम्पन्न “वितान“ रंगमंच पर आयोजन तय हुआ माननीय संस्कृति मंत्री ने कृप...